*भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष* के उपलक्ष्य में *महिला जैन मिलन 'त्रिशला'* द्वारा *शनिवार, दिनांक 9 नवम्बर 2024* को *प्रणम्य सागर मांगलिक भवन, नसियां जी परिसर* में सायं *6:30 बजे* से *भगवान महावीर एवं उनके संदेश* पर *भाषण प्रतियोगिता* एवं *पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता* का आयोजन कराया गया।
*दिगम्बर जैन समाज, रेवाड़ी* एवं *अकलंक शरणालय छात्रावास* के *कक्षा 8वीं से 12वीं* के *32 बच्चों* ने दोनों प्रतिस्पर्धाओं के लिए
*1 वर्तमान में वर्धमान के सिद्धांतों की आवश्यकता*
*2 विश्व शांति का सर्वश्रेष्ठ मार्ग अहिंसा*
*3 भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो*
*4 पाप से घृणा करो पापी से नहीं*
*5 सर्वश्रेष्ठ आहार शाकाहार*
इनमें से एक विषय को चयन कर भाग लिया।
*भारतीय जैन मिलन* के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- *अतिवीर अजित प्रसाद जी जैन*, जैन मिलन रेवाड़ी के धार्मिक कार्यक्रम संयोजक - *वीर डॉ अजेश जी जैन* एवं महिला जैन मिलन 'त्रिशला' की सदस्य - *वीरांगना सपना जी जैन* ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्णायक की भूमिका निभाई।
*भाषण प्रतियोगिता* में
प्रथम पुरस्कार - *सक्षम जैन एवं नीति जैन*
द्वितीय पुरस्कार - *अर्हम जैन*
तृतीय पुरस्कार - *संभव जैन*
सांत्वना पुरस्कार - *मेरु जैन एवं आयुष जैन*
*पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता* में
प्रथम पुरस्कार - *चेतन जैन एवं मान्या जैन*
द्वितीय पुरस्कार - *अतिशय जैन एवं प्राची जैन*
तृतीय पुरस्कार - *वंश जैन*
सांत्वना पुरस्कार - *ईशान जैन*
विजेता रहे।
सभी विजेताओं को *महिला जैन मिलन 'त्रिशला'* की *अध्यक्ष वीरांगना अलका जैन, उपाध्यक्ष वीरांगना अनामिका जैन, मंत्री वीरांगना निशा जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना गोपाली जैन, सहमंत्री वीरांगना आशा जैन एवं आशु जैन, अकलंक शरणालय छात्रावास के अध्यक्ष श्री अरविंद जी जैन एवं उपाध्यक्ष श्री राकेश जी जैन, जैन मिलन रेवाड़ी के *मंत्री वीर अमित जैन, कोषाध्यक्ष वीर सुनील जैन एवं सहमंत्री वीर नितेश जैन, जैन एजुकेशन बोर्ड के *उपाध्यक्ष श्री राजकुमार जी जैन एवं सदस्य श्री सुदेश जी जैन ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें