ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: वर्ष 2018 से लगातार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH_48 पर लाईट लगवाने को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे शहर के कंकरवाली निवासी विवेक भाटोटिया (मूलतः डूंगरवास निवासी) ने बताया कि जल्द ही खेड़की दौला टोल प्लाजा से बावल होते हुए राजस्थान सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग रोशनी से जगमग होगा। गत माह में ही विवेक भाटोटिया द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लाईट लगाने को पत्र भेजा था। पत्र का जवाब देते हुए परियोजना कार्यान्वयन इकाई- रेवाड़ी व ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा बताया गया कि खेड़की दौला टोल प्लाजा से राजस्थान सीमा तक पड़ने वाले सभी ओवरब्रिज, छोटे पुल, बड़े पुल, बस अड्डा, ट्रक ले-बाय और शहरी खंड में लाईट लगाने का कार्य किया जाएगा जिस पर कार्य शुरू भी हो चुका है। कापड़ीवास फ्लाइओवर पर लाइट चालू हालत में है।
मसानी बैराज पर लाईट लगाने के आग्रह पर ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा बताया गया है कि पहले यह हिस्सा परियोजना कार्यान्वयन इकाई- जयपुर के अंतर्गत था जो हाल ही में रेवाड़ी इकाई को स्थानांतरित किया गया है जिस कारण इस हिस्से का नया प्रस्ताव तैयार कर पारित होने के उपरांत लाईट लगाने का कार्य किया जाएगा। विवेक भाटोटिया ने बताया कि उनके द्वारा आग्रह किया गया है कि जिस हिस्से में लाईट लग चुकी उनको जल्द से जल्द चालू किया जाएं जैसे धारुहेड़ा फ्लाइओवर, राठीवास फ्लाइओवर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें