Rewari News :: उत्साहित युवाओं के नृत्य, गायन और अभिनय के नाम रहा युवा महोत्सव "हिंडोला" का दूसरा दिन।



ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में कल से आरंभ हुए युवा महोत्सव में आज सात अलग-अलग स्टेज पर 18 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुई जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। मुख्य स्टेज 1 का आरंभ क्लासिकल डांस प्रस्तुतियों के साथ हुआ जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। अपनी आवाज को बदलकर दूसरे कलाकारों की अलग-अलग आवाज निकालना की अनूठी कला मिमिक्री में 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और किसी भी युवा महोत्सव में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहने वाले वन एक्ट प्ले में 6 टीमों ने हिस्सा लिया।



वही स्टेज दो पर आज भारतीय समूह गान एवं हरियाणवी समूह गान के अंतर्गत 10 टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्टेज 3 पर हरियाणवी एकल डांस की दमदार प्रस्तुति हुई। मेल ग्रुप में सात और फीमेल ग्रुप में 13 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। स्टेज 4 पर हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी इसी स्टेज पर आयोजित हुई। स्टेज 5 पर इंग्लिश वाद विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें 17 टीमों ने हिस्सा लिया। स्टेज 6 पर नुक्कड़ नाटक और हरियाणवी शॉर्ट फिल्म का मंचन किया गया। स्टेज 7 पर ललित कला वर्ग के अंतर्गत कोलाज, पोस्टर मेकिंग, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी और इंस्टॉलेशन के कार्यक्रम आयोजित हुए।



स्टेज दो विश्वविद्यालय के कल्पना चावला ऑडिटोरियम में चल रही है जबकि स्टेज 3 इसी भवन के बाहर चल रही है। स्टेज 4, 5 और 6 राव तुलाराम ब्लॉक में चलाई जा रही है जबकि स्टेज 7 का आयोजन सरदार पटेल भवन एवं विश्वविद्यालय पार्क में इवेंट के अनुसार किया जा रहा है। 



आज पुरस्कार वितरण के साथ युवा महोत्सव का समापन होगा जिसमें मुख्य अतिथि मेजर टी.सी. राव (रिटायर्ड) प्रेसिडेंट, दिल्ली कैंट डेवलपमेंट कमेटी, दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि श्री त्रिलोक शर्मा जी, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी होंगे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति