Rewari News :: मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से समाधान शिविर का जायजा लिया

ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: समाधान शिविर से आमजन की समस्याओं व शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण किया जा रहा है और लोग भी इस समाधान शिविर की सराहना कर रहे है। भाजपा जिला अध्यक्ष वन्दना पोपली ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सभागार में शुक्रवार को भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा, एसपी गौरव राजपुरोहित, सीटीएम प्रीति सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण के साथ साथ विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ वंदना पोपली ने लोगों की जनसमस्याएं सुनी।



वन्दना पोपली ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समाधान शिविर में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़कर प्रशासन से जानकारी ली तथा वहां पर उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में स्वयं जानकारी ली इसके पश्चात मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जिला अध्यक्ष वंदना पोपली से भी इस समाधान शिविर की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी ली। 

वंदना पोपली ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के निर्देशानुसार लगने वाले समाधान शिविर से आमजन की शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि निःसंदेह यह एक अच्छी पहल है। उन्होने बताया कि आमजन ने इस समाधान शिविर की सराहना भी की है तथा लोगों का सरकार व प्रशासन के प्रति सकारात्मक विश्वास बढा है। 



पोपली ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाता है और लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने का प्रयास किया जाता है। उन्होने आमजन से भी अपील की है कि वे अपनी शिकायतों को इस समाधान शिविर में लेकर आए ताकि जल्दी जल्दी उनकी समस्याओं का निपटारा किया जा सके।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति