रेवाड़ी में शहीद राम सिंह मेहता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मूँदी में गांव के प्रथम स्नातक हेडमास्टर कलेक्टर सिंह की चौथी पुण्यतिथि अवसर पर शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया जाएगा । हर वर्ष की भांति इस अवसर पर गांव बस्ती के गणमान्य अपने पूर्वजों की याद में स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। गांव बस्ती का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्ति से संसाधनों की कमी से वंचित न रह पाए संकल्प को पूरा करने के लिए य़ह आयोजन किया जाता है।
गांव के प्रथम निर्वाचित सरपंच ठाकुर मितरू सिंह, प्रथम वकील पंडित शादी राम शर्मा, शहीद राम सिंह मेहता, हेडमास्टर मदन लाल चौहान, समाजसेवी ठाकुर नाथू सिंह, पंडित सेवाराम शर्मा के परिवारजन प्रत्येक कक्षा के एक एक प्रतिभावान छात्र व छात्र को सम्मानित करेंगे । वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्राचार्य सुरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव एडवोकेट, अजय शर्मा एडवोकेट, शौकीन शर्मा एडवोकेट, चेयरमैन ओमपाल सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य सुनील चौहान की टीम आयोजन कर्ता मण्डल में शामिल है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें