Rewari News :: "एक दिया अभियान के तहत भगवान महावीर और हिंदुत्व के पुरोधा गुरु गोविंद सिंह के शहीदी दिवस पर द्वीप जलाकर नमन किया गया



ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: अहिंसा के प्रतीक भगवान महावीर एवं हिंदुत्व के पुरोधा गुरु गोविंद सिंह के ज्योति दिवस पर "एक दिया आजादी के महानायकों स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और अमर वीर शहीदों" की याद में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ.विवेक भारती द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर नारनौल के ऐतिहासिक चौक महावीर चौक स्थित भगवान महावीर के स्तंभ पर सांयकाल पुष्प वर्षा के साथ नमन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ.विवेक भारती को धार्मिक ग्रंथ गीता, पुष्प गुच्छ और तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी राव बहादुर सिंह की सुपुत्री उर्मिला यादव, सामाजिक कार्यकर्ताओं सावित्री देवी,रंजना सोनी,हरीश बग्गा,मनोज कुमार,देव शर्मा,राकेश सोनी,महेंद्र सिंह,सुरेश संघी,नरोत्तम सोनी भारत विकास परिषद को आजादी के महानायकों के चित्र, तुलसी का पौधा और अंग वस्त्र भेंट कर उपायुक्त डॉ.विवेक भारती,डॉ.आर. के.जांगड़ा विश्वकर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण व जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संदेश के साथ भगवान महावीर के तीनों स्तंभों को दुग्ध अभिषेक के साथ दीपोत्सव सहित पुष्प वर्षा के साथ स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और अमर वीर शहीदों के बलिदान को याद किया गया।



 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा आजादी के महानायकों के आदर्शों पर चलकर "एक दिया अभियान" युवा पीढ़ी को देश निर्माण और देशभक्ति की प्रेरणा का कार्य करेगा।उन्होंने कहा अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है एवं "जीओं और जीने दो" के संदेश के साथ भगवान महावीर के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा अहिंसा, सत्य, असत्य, अपरिग्रह के व्रतों को जीवन में धारण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा "वाहेगुरु दी फतेह,वाहेगुरु दा खालसा" के प्रणेता गुरु गोविंद सिंह को नमन करते हुए कहा उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को देश और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा गुरु गोविंद सिंह ने अपना जीवन मानव सेवा और सच्चाई के मार्ग पर चलने को समर्पित किया। उपायुक्त महोदय द्वारा नारनौल शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का संदेश भी दिया गया।



कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.आर.के. जांगड़ा विश्वकर्मा, सदस्य, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा एसटीएफ ने कहा "एक दिया आजादी के महानायकों स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और अमर वीर शहीदों की याद में नारनौल शहर की सभी स्मारकों पर द्वीप प्रज्वलित करने के कार्यक्रम के साथ अभियान संपूर्ण राज्य और देश भर में चलाया जाएगा। कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह,उनके सुपुत्र जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी देवी के असाधारण साहस, देश प्रेम और बलिदान को याद किया गया। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने अमृत काल में आगे बढ़ाने और भविष्य के भारत को ऊंचाई पर ले जाने का काम करने की आवश्यकता को आत्मसात करने की जरूरत बताया। उन्होंने लोगों से अतीत के संकीर्ण विचारों से मुक्त होने की अपील की।डॉ.विश्वकर्मा ने पीएम मोदी का करतारपुर कॉरिडोर का मार्ग प्रशस्त करने एवं गुरु गोविंद सिंह की याद में डाक टिकट और सिक्का जारी करने पर उनका आभार व्यक्त किया गया। वह आध्यात्म के ज्ञानी, योद्धा,कवि और दार्शनिक थे। गुरु गोविंद सिंह ने ही गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का गुरु घोषित किया था।उन्होंने कहा भगवान महावीर ने अनेकतावाद के सिद्धांत की शिक्षा दी। भगवान महावीर ने कहा ज्ञान ही सबसे बड़ा धन है कर्म ही भाग्य है। सभी जीवो में आत्मा है, किसी को भी हिंसा न पहुंचाये और सत्य बोलो अहिंसा का पालन करो,अपरिग्रह धारण कर सभी जीवो की रक्षा करनें का संदेश भगवान महावीर द्वारा दिया गया था। छठी शताब्दी 540 ईसा पूर्व में अपने तप के प्रति प्रतिबद्धता और सभी जीवित प्राणियों के प्रति सहिष्णुता के संदेश के लिए अनुव्यायियों द्वारा पूज्जनीय है।पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के महानायकों,स्वतंत्रता सेनानियों,महापुरुषों और अमर वीर शहीदों को पूर्ण सम्मान मिल रहा है। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ.जया शर्मा ने कहा स्वतंत्रता सेनानी,महापुरुष और शहींद राष्ट्र की धरोहर होते हैं। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत ही देश आजाद हुआ और लाल किले पर तिरंगा फहराया गया। उन्होंने कहा युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और शहीदों की जीवनी पाठ्यक्रमों में शामिल कर अध्ययन करवाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाने का ऐतिहासिक कार्य कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। रवीना सोनी ने कहा देश की आजादी में महिला स्वतंत्रता सेनानी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।कार्यक्रम में स्वतंत्रता आंदोलन की बुनियाद रखने वाले बाल पाल की तिकड़ी के महान नेता विपिन चंद्र पाल की जयंती, भारत रत्न चंद्रशेखर वेंकटरमन को भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त महोदय से महावीर चौक स्थित यातायात रेड लाइट,स्मारक पर फोग और महावीर चौक का जीर्णोद्धार एवं नारनौल के संस्थापक राजा नूनकरण की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी गई जिसे उपायुक्त द्वारा जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर राजेश शर्मा, अरुण कुमार, शिवम, राकेश कुमार सोनी जिला सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, देवदत्त शर्मा नगर सेवा प्रमुख आरएसएस, रवीना सोनी महिला अध्यक्ष भारत विकास परिषद, शंकर लाल सोनी जिला अध्यक्ष स्वर्णकार समाज, लोकेश कुमार, उर्मिला यादव, महेंद्र यादव, हरीश बग्गा, देवेंद्र बग्गा, मनोज कुमार, सतीश वाल्मीकि, सूर्यवर्धन सिंह, धैर्य वर्धन सिंह आदि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीग़ण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति