ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी एवं स्वदेशी शोध संस्थान नई दिल्ली के बीच, शैक्षणिक गतिविधियों, संकायों के आदान-प्रदान, सम्मेलन, सेमिनार, अनुसंधान आदि में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन एमओयू साइन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव एवं कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने स्वदेशी शोध संस्थान नई दिल्ली से कंसलटेंट सुरेश गुप्ता की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया।
कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने कहा कि इस प्रकार के एमओयू होने से विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों दोनों को शोध कार्यों को आधुनिक तकनीक के द्वारा सीखने का लाभ मिलेगा। एमओयू का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सकारात्मक कुशलता को निखारना है ताकि विद्यार्थी एवं शोधार्थी नई तकनीकी अनुसंधानों की प्रक्रियाओं को बारीकी से जान सके। विश्वविद्यालय को विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के साथ जुड़ने पर हमें बहुत गर्व महसूस करना चाहिए।
कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने कहा कि इस एमओयू के द्वारा आईजीयू एवं स्वदेशी शोध संस्थान नई दिल्ली के शिक्षक आपस में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों एवं अनुसंधात्मक प्रक्रियाओं एवं सम्मेलन सेमिनार आदि में एक दूसरे का परस्पर सहयोग करते हुए सभी गतिविधियों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर मंजू परूथी, डॉक्टर रितु बजाज, प्रोफेसर सुनील यादव, श्री मोहित रेवड़ी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें