रेवाड़ी शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल ने बड़े ही धूमधाम से बच्चों के कल्याण के प्रति नेहरू की प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया। यह दिन शिक्षा, पोषण और सुरक्षात्मक वातावरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुरक्षित, स्वस्थ बचपन सुनिश्चित करने की आवश्यकता की याद दिलाता है। इसी लक्ष्य के साथ स्कूल ने कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिये गुरुग्राम की एमीटी यूनिवर्सिटी में शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया।
वही कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए रोहतक के साबर अमुल प्लांट में इन्फोर्मेटीव यात्रा का आयोजन भी किया गया। स्कूल चेयरमैन राजेन्द्र सैनी ने बताया की शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता, अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है।
स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेन्द्र सैनी और हेमंत सैनी ने सभी विध्यार्थीयो को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्राचार्य कुलदीप जांगिड ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सभी छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करना हैं। बाल दिवस पर स्कूल में छात्रों के मनोरंजन के लिए मूवी शोज़ भी आयोजित किये गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें