ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- खेल - खेल में व्यक्तित्व का निर्माण ही खेल है। उक्त आशय की बात लोक मंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी" ने बतौर मुख्य अतिथि जिला कुश्ती संघ द्वारा शनिवार को इंडोर स्टेडियम के कुश्ती कक्ष में आयोजित "7 वीं जिला कुश्ती प्रतियोगिता" के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि पहलवान अपने शरीर एवं स्वास्थ्य की हिफाजत बहुत संजीदगी से करते हैं, यह भी इस खेल की खास खासियत है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि संघ के संरक्षक निरभ किशोर, जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष झा, संयुक्त सचिव दयाशंकर के अलावा बतौर अतिथि शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह एवं डॉ. महानंद यादव तथा समर्थ सेवा क्लब की समाजसेविका रिम्मी कुमारी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
पुरुष वर्ग के खेले गए मुकाबले के 45 किग्रा भार स्पर्धा का स्वर्ण पदक प्लस टू उच्च विद्यालय के मो. साजिद ने जीता जबकि रजत प्लस टू उच्च विद्यालय तरडिहा के मो. जमील ने तथा कांस्य प्लस टू उच्च विद्यालय विश्वासखानी के अभिनव आदर्श ने अपने नाम किया। 50 किग्रा में स्वर्ण प्लस टू धपरा के साजन कुमार, रजत सीएम एक्सीलेंस हाई स्कूल गोड्डा के सोनू कुमार तथा कांस्य प्लस टू उच्च विद्यालय रमला के शशि कुमार ने अपनी झोली में डाला।57 किग्रा में विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय तरडिहा के श्री कृष्ण यादव, उपविजेता प्लस टू विश्वासखानी के राजाराम यादव जबकि तीसरे स्थान पर प्लस टू विश्वासखानी के ही रोहित कुमार रहे। 61 किग्रा में पहले स्थान पर प्लस टू उच्च विद्यालय धपरा के पवन यादव, दूसरे स्थान पर प्लस टू विश्वासखानी के संतोष यादव तथा तीसरे स्थान पर भारत भारती पब्लिक स्कूल के मो. जिशान रहे। 65 किग्रा का गोल्ड भारत भारती पब्लिक स्कूल के अमरेंद्र कुमार ने तथा सिल्वर मेहरमा के ऋषिकेश सिंह ने जीता। 67 किग्रा का स्वर्ण तरडीहा के अमन कुमार ने जबकि रजत प्लस टू रमला के राम चंद्र मंडल ने अपने नाम किया। 70 किग्रा का स्वर्ण अमन कुमार ने जीता। रजत पर भारत भारती पब्लिक स्कूल के अमन कुमार राज का कब्जा रहा। 74 किग्रा में विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय रमला के गुरुदेव पूर्वे रहे। 79 किग्रा का स्वर्ण विश्वासखानी के सोनी पासवान के नाम रहा। 86 किग्रा में नोनमाटी के लाल राहुल कुमार का कब्जा बरकरार रहा। 92 किग्रा का स्वर्ण पियूष कुमार साह के खाते में जबकि रजत ओम कुमार के खाते में गया। 97 किग्रा में जीत सिंह विजेता रहे। उधर महिला वर्ग में समाचार मिलने तक 40 किग्रा का स्वर्ण मेहरमा की रूना ने तथा रजत गोड्डा की चांदनी महतो ने अपने नाम किया। 45 किग्रा मेहरमा की टेरेसा टोप्पो ने बाजी मारी। 50 किग्रा का स्वर्ण जीतकर प्लस टू विश्वासखानी की नीतू कुमारी ने तथा 76 किग्रा में मुस्कान कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। कार्यक्रम के अंत में एसजीएफआई अंडर 19 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में 9वां रैंक हासिल करने वाले जीत सिंह को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में बतौर रेफरी राहुल कुमार, पियूष कुमार साह एवं अमन कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें