Godda News: राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए टीम पलामू के लिए रवाना



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में पलामू जिला कुश्ती संघ द्वारा पलामू के पिपरा में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित "25 वीं झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता" के लिए गोड्डा से चयनित पहलवानों के 22 सदस्यीय दल को मंगलवार सुबह स्थानीय बस स्टैंड से जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने शुभकामनाएं देकर गंतव्य के लिए रवाना किया। सचिव श्री झा ने बताया की टीम के पुरुष वर्ग में जहां राहुल कुमार, रौशन कुमार साह, पियूष कुमार साह, लक्ष्मण बेसरा, सोनी पासवान, प्लस टू धपरा के श्रीकृष्ण यादव, पवन यादव व साजन कुमार, अंकित राज, प्लस टू रमला के गुरुदेव पूर्वे, प्लस टू विश्वासखानी के राजा राम यादव, संतोष यादव, प्लस टू तरडीहा के अमन राज व मो. जमील, भारत भारती पब्लिक स्कूल के मो. जिशान एवं पार्थ चंद्रा को जबकि महिला टीम में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ठाकुरगंगटी की निरीजिनी में हेंब्रम, मेरी सोरेन एवं राखी कुमारी, कस्तूरबा गोड्डा की शिला मुर्मू एवं प्लस टू उच्च विद्यालय विश्वासखानी की नीतू कुमारी को शामिल किया गया है। महिला टीम मैनेजर के तौर पर कस्तूरबा ठाकुर गंगटी की खेल शिक्षिका लीना सोरेन टीम के साथ गई हैं।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति