Godda News: दस बजे दस मिनट पूर्वजों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के वंशज व परिजनों द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी कार्यक्रम "दस बजे दस मिनट अपने पूर्वजों के नाम" के तहत रविवार को नियत समय पर स्थानीय शहीद स्तम्भ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ l उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व जमनी पहाड़पुर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. छेदी प्रसाद झा के पुत्र दिवाकांत झा ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित रणजीत झा के पुत्र व विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा, महेशपुर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. रत्नेश्वर झा के पौत्र प्रियव्रत झा, मल्हारा के स्वतंत्रता सेनानी स्व. धनेश्वर पंडित के पुत्र संतोष कुमार पंडित, स्वतंत्रता सेनानी स्व. हलधर वैद्य के पुत्र आशुतोष कुमार वैद्य, करमाटांड़ के स्वतंत्रता सेनानी स्व. गंगा राम ठाकुर के पौत्र जीवकांत ठाकुर, कुसमा ललमटिया के स्वतंत्रता सेनानी शोभा सोरेन की पुत्रवधु रोजमेरी टुडू, पोता कोहिनूर सोरेन एवं पोती साक्षी सोरेन, महेशपुर के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी स्व. उत्पल जी के वंशज सुनील कुमार झा के अलावा भागलपुर के सुमन कुमार, माल रामपुर की प्रिया कुमारी, ट्विंकल कुमारी एवं परीक्षित कुमार द्वारा राष्ट्रपिता बापू एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में जयकारे लगाकर अपने पूर्वजों के साथ- साथ देश की आजादी में शामिल सभी संग्रामियों के प्रति श्रद्धाभाव एवं आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम का समापन परंपरानुसार राष्ट्रगान से हुआ।

मनोज कुमार (पप्पू)

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति