Rewari News :: रेजांगला युद्ध स्मारक पर 18 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, समिति द्वारा बैठक कर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: रेजांगला शौर्य समिति के उपाध्यक्ष राव केहर सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आज स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक पर आयोजन समिति की बैठक हुई । सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर हरियाणा विधानसभा 2024 जनादेश का स्वागत किया गया । लगातार तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का रिकार्ड कायम होने पर सभी निर्वाचित विधायकों सहित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई दी गई । 18 नवंबर को होने वाले वार्षिक रेजांगला शौर्य दिवस समारोह की शुरुआत प्रातः 9 बजे विजय नारायण यादव की देखरेख में वैदिक आश्रम समिति की टीम हवन यज्ञ से होगी । 10 बजे शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण शुरू हो जाएगा । मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि गण साढ़े 10 बजे अपनी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । 11 बजे स्वरांजलि तथा वीर नारियों का सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ होगा । समिति अध्यक्ष राव संजय सिंह द्वारा अपनी दिवंगत पत्नी श्रीमती रश्मि यादव की याद में 18 नवंबर को जन्मी दो मेधावी बालिकाओं को 10 /10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी । प्रारंभ से समिति के सहयोगी रहे राव नरबीर सिंह जिन्हें हाल ही में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। रेवाड़ी के नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मण यादव से समारोह की अध्यक्षता करने का प्रस्ताव पारित हुआ। 



इस अवसर पर बैठक में रेजांगला ट्रस्ट के महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, वाइस चेयरमैन कप्तान चंदगी राम यादव, ट्रस्टी विजय नारायण यादव, आयोजन समिति के सदस्य गण सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, सूबेदार मेजर सुखबीर सिंह यादव, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह यादव, नरेश यादव एडवोकेट, हवलदार गजराज सिंह यादव, इंटेक जिला संयोजक सुधीर भार्गव, राकेश खरकड़ा, नायक धर्मवीर यादव, अजीत यादव आदि उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति