ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: धारूहेड़ा में छठ महापर्व को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में तैयारी आरंभ हो गई है। दीपक तिवारी पूर्वांचल प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया की औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं जो छठ पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। यह व्रत तीन दिन करने की प्रथम है, समय के साथ व्रत करने वालों की संख्या बढ़ाने के साथ धारूहेड़ा में अलग-अलग स्थान पर कृषि घाट का निर्माण कार्य जारी हो गया है। इसमें छठ करने वाले लोगों को क्षेत्र में अच्छी सुविधा मिल जाती है। सरकार की ओर से भी सरकारी छुट्टी की घोषणा हो चुकी है।
कामरेड पूर्णमासी ने आजाद नगर में घाट निर्माण की जानकारी दिए, औद्योगिक क्षेत्र में घाट का निर्माण- सेक्टर 6 शिव मंदिर, सेक्टर 6 दुर्गा माता मंदिर, सेक्टर 4, रामनगर, लोहार की ढाणी, शिवनगर, आदर्श नगर, संतोष कॉलोनी, मालपुरा, डेल्टन कॉलोनी, गढ़ी, अलावलपुर, नारायण विहार, अकेड़ा, गरीब नगर, कपड़ीवास, जुनियावास, कर्ण कुंज, महेश्वरी, आदि घाट बनाए जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें