Rewari News :: एसपी गौरव राजपुरोहित के मार्गदर्शन में पुलिस ने 619 वाहनों को चैक कर 131 के चालान काटे

ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: पुलिस ने विशेष चैकिंग अभियान के तहत नाकाबंदी करके करीब 619 वाहनों को चैक कर, 131 वाहन चालकों के  चालान काटे। साउथ रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री सौरभ सिंह, आईपीएस एवं पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस ने मंगलवार को जिले में विशेष नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नाकों पर तैनात रहे।



नाकों पर चैकिंग के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने करीब 619 वाहन चैक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 131 वाहन चालकों के चालान करते हुए 9 वाहन इंपाउंड किए। इन वाहनों में मुख्यतः 3 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 3 ब्लैक फिल्म वाहन, 9 विदाउट हेलमेट, 6 विदाउट सीट बेल्ट एवं रॉन्ग पार्किंग के 11 वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 3 लाख 31 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।



पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राजपुरोहित ने स्वयं नाकों को चैक किया और नाकों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए। चेकिंग अभियान के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने यातायात नियमों बारे शहर की मुख्य सड़कों पर जागरूकता अभियान भी चलाया।



पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राजपुरोहित ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। नाकाबंदी के दौरान ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नम्बर प्लेट तथा संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई है। जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं पाए गए उन वाहनों के चालान काटे गए जबकि कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने वाहन चालकों को बिना नंबर प्लेट व मोटरसाइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधकर न चलाने की अपील की।



उन्होंने आमजन से अपील कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सड़क हादसों पर लगाम लगाने में रेवाड़ी पुलिस का सहयोग करे।

इसके अलावा श्री गौरव राजपुरोहित ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति