ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: राज इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर की दो दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया।
छात्रों ने जयपुर के विख्यात आमेर किला, शीशमहल, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, लक्ष्मी नारायण भगवान का प्रसिद्ध बिरला मंदिर व उसके साथ साथ मानसागर झील के बीचों बीच बसा ऐतिहासिक जलमहल और चारों तरफ फैली विशाल अरावली की पहाड़ियों की सुन्दरता का लुफ्त उठाया। स्कूल चेयरमैन राजेंदर सैनी ने बताया इस तरह की यात्रा से हम छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराते हैं क्योंकि यह क्रिया उनके वर्तमान में विशेष दृष्टिकोणों के अनुप्रयोग के साथ अतीत और भविष्य के बीच एक सेतु प्रदान करती है। स्कूल के निदेशक जितेंद्र सैनी एवम प्राचार्य कुलदीप जांगिड भी अन्य अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों की इस यात्रा का हिस्सा बने। स्कूल निदेशक जितेंद्र ने बताया की हमारा लक्ष्य विद्यार्थियो को भारत के अदभुत इतिहास और विस्मरणीय संस्कृति से अवगत करवाना हैं जो आज के समय की जरूरत है। इस भ्रमण के माध्यम से बच्चों ने भारत की संस्कृति, सभ्यता और पौराणिक कथाओं की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने इस अद्भुत यात्रा का आनंद लिया। प्राचार्य कुलदीप जांगिड ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण से शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के संस्कार भी प्रभावित होते हैं इसलिए इस प्रकार के भ्रमण का आयोजन प्रतिवर्ष होता रहता है और भविष्य में भी होता रहेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें