Rewari News :: जैन पब्लिक स्कूल की युवा संसद में सीसीई, सीएए, एनआरसी, वक्फ बोर्ड, महिला सुरक्षा तथा ईवीएम के मुद्दे पर जमकर बहस हुई



रेवाड़ी के जैन पब्लिक स्कूल में "युवा संसद" का आयोजन। जेपीएस की युवा संसद में जमकर चले व्यंग्य बाण। दर्शकों को खूब भाए "जलेबी" और नेता प्रतिपक्ष के हाथ में संविधान की प्रति। वैष्णवी सर्वश्रेष्ठ ऊर्जावान नेता एवं राष्ट्रपति बनी रिया श्रेष्ठ राजनेता बनी। संसद में समान नागरिक सहिंता, सीएए, एनआरसी, वक्फ बोर्ड, पराली से होने वाले प्रदूषण, महिला सुरक्षा, महिला अपमान, खिलाडिय़ों की समस्या, पैट्रोलियम व लघु उद्योग, ईवीएम में धांधली जैसे मुद्दे छाए।



ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: शब्दों के माध्यम से एक दूसरे पर करारे कटाक्ष एवं शोर-शराबा। अध्यक्ष की टोका-टोकी के बीच भी बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए हंगामा करना और संसद का अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाना। टीवी पर दिखाई देने वाला यह दृश्य आज जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों की युवा संसद में दिखाई दिया। शेरो-शायरी, कविता एवं मुहावरों से नेताओं ने एक दूसरे पर व्यंग्य-बाण चलाए। इस संसद में सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया जिसमें अपनी ओजस्वी वाणी से छाप छोडऩे वाली वैष्णवी को सर्वश्रेष्ठ ऊर्जावान नेता चुना गया, वहीं नपी-तुली सहज भाषा में वकतव्य देने वाली राष्ट्रपति रिया को  पहला पुरस्कार मिला। विशिष्ट अतिथि प्रो.अशोक कुमार एवं प्रबंधन समिति ने विजेताओं को सम्मानित किया।



स्कूल के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जैन अतिशय क्षेत्र नसिया जी स्थित-अकलंक शरणालय-सभागार में आयोजित युवा संसद का शुभारंभ राष्ट्रपति के संबोधन से हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रो. अशोक कुमार, प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उप प्रधान राकेश जैन, प्रबंधक मोहित जैन,सदस्य अनुज जैन एवं पलका जैन, प्रधानाचार्य सोनल छाबड़ा एवं उप प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम की सराहना की। विशिष्ट अतिथि एवं अकलंक शरणालय प्रबंधन समिति के प्रधान अरविंद जैन ने कार्यक्रम को उत्कृष्ट बताते हुए बच्चों के अभिनय की सराहना की। प्रोटेम स्पीकर की ओर से नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने के बाद लोगसभा अध्यक्ष के चयन एवं संसदीय कार्यवाही में खासा हंगामा बरपा। हरियाणा के चुनाव में चर्चित रही जलेबी और महाराष्ट्र चुनाव में महिला प्रत्याशी पर माननीयों के बिगड़े बोल भी युवा नकली संसद में छाए रहे।



संसद में समान नागरिक सहिंता, सीएए, एनआरसी, वक्फ बोर्ड, पराली से होने वाले प्रदूषण, महिला सुरक्षा, महिला अपमान, खिलाडिय़ों की समस्या, पैट्रोलियम व लघु उद्योग, ईवीएम में धांधली जैसे मुद्दे जमकर छाए रहे। सांसदों की नोक-झोंक, शोर-शराबा और बिल फाडऩे जैसे संसद की गरिमा को तार-तार करने वाली घटनाओं पर संसद स्थगित कर दी गई। संसद में उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर नतांश को दूसरा, परी, ईशानवी व आदित्य को तीसरा स्थान मिला। लोकसभा अध्यक्ष बने रक्षित, वंशिका एवं चहक को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। सामाजिक अध्ययन एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभागाध्यक्षा स्नेह कौशिक एवं श्रुति मेहता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। युवा संसद का संचालन प्राची एवं आदित्य ने किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति