रेवाड़ी IMA की ओर से अपने जन जागरूकता अभियान की कड़ी में आज वीरवार को ग्राम सहारनवास में जागरूकता एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया।
आईएमए रेवाड़ी की प्रयास व गुलाबी पंख शाखा के द्वारा हड्डी रोग विशेषज्ञों व स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम ने दिनांक 21 नवंबर को सरपंच वाटिका सहारनवास में BONE हेल्थ शिविर का आयोजन किया |
हड्डियों की मजबूती के बारे में जागरूक करने के लिए पहले चरण में 15 नवंबर 2024 को मुफ्त bone mineral density (BMD) व महिलाओं की breast cancer screening के अंतर्गत स्तन जांच भी की गई।
दूसरे चरण मे 21 नवंबर को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज, डॉ सुमन व डॉ पदमा ने रजोनिवृत्ति महिलाओं में Osteoporosis के कारण और बचाव पर महिलाओं को जागरूक किया और सभी महिलाओं को निशुल्क परामर्श, मुफ़्त दवाई दी गई।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अशोक सैनी, डॉ प्रशांत व डॉ सिद्धार्थ ने osteoporosis के बढते मरीजो की संख्या के संदर्भ मे खुराक, व्यायाम व जीवन शैली मे आमूल परिवर्तन पर जोर दिया, निःशुल्क जांच और मुफ्त दवा भी दी गई। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. मित्रा सक्सेना ने FOGSI के परिचर्चित KYN कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ग्राम सहारणवास के सरपंच श्रीमती कृष्णा देवी का इस शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर उपस्थित सहारणवास ग्राम के सरपंच वाटिका के संरक्षक विक्की ने आई एम ए के चिकित्सको का स्वागत करते हुए 'प्रयास' व 'गुलाबी पंख' के सामुदायिक भागीदारी कार्यक्रम की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार के जागरुकता शिविरों की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र यादव सम्मिलित हुए। नज़दीकी गाँव लाधुवास, भोतवास, खड़गवास, बालावास के ग्रामवासी व अन्य विशिष्टगण भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मंच संचालन प्रयास विंग की श्रीमती विनीता व IMA सचिव डॉक्टर नीरज यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सहारणवास के सिलाई केंद्र की महिलाओं सुरेश, समीक्षा, शशि, पूनम आदि ने स्वागत गीत द्वारा की।
प्रयास विंग के चेयरपेर्सन डॉ पूनम यादव ने कहा कि आज आसमान छूती महंगाई और बजारीकरण के चलते ना तो घरो मे दूध दही रहा ना ही देसी घी, छाय भी बाजार मे बिक रही है! निष्क्रिय जीवन शैली और धूप से परहेज के कारण हड्डियों की कमज़ोरी और खोखला एक आम बिमारी हो गई है! इसी को मद्देनजर रखते हुए रेवाड़ी आई एम ए ने हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के बारे में विशेषज्ञों की टीम द्वारा निशुल्क सलाह व जाच कर मुफ्त दवा भी दी गई |
IMA के अध्यक्ष डॉ दीपक यादव ने कहा कि IMA रेवाड़ी की प्रयास विंग ऐसे ही सामाजिक विषयों पर व स्वास्थ्य संबंधित और पर्यावरण संबंधित विषयों पर पहले भी कई कार्यक्रम करती आयी है और आगे भी इसी प्रकार समाज के बीच में जाकर कार्य करती रहेगी।
IMA इस प्रयास की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि CMO डॉ सुरेंद्र यादव जी ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से करने का सुझाव दिया। उन्होंने ग्राम सहारणवास में डॉ पूनम यादव व डॉ नीलम यादव द्वारा चलाये जा रहे सिलाई केंद्र, स्पोर्ट्स अकैडमी व लाइब्रेरी की भी खूब सराहना की।
IMA रेवाड़ी की नई विंग प्रयास व गुलाबी पंख विंग के बारे में बताते हुए IMA की सचिव डॉ नीरज यादव ने कहा कि चिकित्सक व समाज के बीच बेहतर व पारदर्शी सामंजस्य बनाने हेतु व समाज के लिए सकारात्मक योगदान हेतु प्रयास विंग का शुरुआत की गई है।
IMA की प्रयास टीम में डॉ पूनम यादव, विनीता यादव जी, डॉक्टर शेफाली सैनी जी, डॉक्टर सुरेखा यादव, डॉक्टर अचल गुप्ता व IMA गुलाबी पंख टीम में डॉक्टर सुमन यादव, डॉ दिव्या श्रीवास्तव व डॉ पदमा यादव हैं, इन सबने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में लैब जाँच के लिए HD पैथलैब व MANKIND कंपनी, BMD जाँच के लिए MEYER कंपनी, अल्ट्रासाऊंड के लिये डॉ दीपक अल्ट्रासाउंड व रतन अल्ट्रासाउंड ने सहयोग दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें