रेवाड़ी शनिवार को महाराष्ट्र चुनाव के जैसे ही रुझान आने शुरू हुई वैसे-वैसे बीजेपी महाराष्ट्र में जीत की ओर बढ़ती गई उसी के साथ ही कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गया। इसी कड़ी में शनिवार को बावल में महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाटकर खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ वंदना पोपली ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश हित में कार्य करती है। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि देश में अन्य जगह हुए उपचुनाव में भी भाजपा को बढ़त मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों की अब भाजपा में पहले से अधिक आस्था बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी सदस्यता अभियान काफी जोरों शोरों से चल रहा है और रेवाड़ी में जिले में भी काफी संख्या में लोगों ने भाजपा का डिजिटल माध्यम से सदस्यता ग्रहण कर दामन थामा है। जिससे भाजपा का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर अनिल रायपुर, हिमांशु पालीवाल, सह मीडिया प्रमुख प्रवीण शर्मा, डॉ सौरभ, सरोज, निरंजन पटवारी, महेंद्र, कुलदीप, टिंकू चेयरमैन, कमल खेड़ा मुरार, पिंटू खेड़ामुरार, सरपंच खेड़ामुरार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें