भारतीय किसान यूनियन जिला रेवाड़ी और प्रशासन के बीच उच्च स्तरीय मीटिंग हुई मीटिंग की अध्यक्षता डीसी अभिषेक मीणा व प्रधान समय सिंह ने की।
इस मीटिंग में एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीडीए जितेन्द्र अहलावत, एग्रीकल्चर एसडीओ दीपक यादव, नरेंद्र सिंह एवं कई अधिकारी मीटिंग में थे और मीटिंग सकारात्मक रही प्रशासन ने मामला गंभीरता से लिया और डीसी साहब ने कहा कि 15 दिन के अंदर भावांतर के पैसे आ जाएंगे और सूखे के 2000 ₹2000 एक महीने के अंदर आ जाएंगे जो बाजार हमारे इलाके में 8 क्विंटल बिकता है और दूसरों इलाकों में 10 क्विंटल है उसके ऊपर चंडीगढ़ चिठ्ठी लिख दी गई है जल्दी ही समाधान हो जाएगा प्रधान ने बताया अगर एक महीने के अंदर इन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अगली 5 तारीख को रणनीति बना के डीसी गेट के ताला लगाना पड़े या रोड जाम करना पड़े इसके ऊपर फैसला आगे लिया जाएगा मेन मुद्दा किसान भवन पर भी रहा प्रशासन ने किसान भवन को एक स्टोर रूम बनाकर रख दिया है अगर इनकी सफाई नहीं हुई तो यूनियन इन पर भी एक्शन लेगी मौके पर अधिकारी ने मानना कि किसानों की जो पैसे आने थे वह अब तक नहीं आए हैं वह अब तक आ जाने थे इस मौके पर प्रधान समय सिंह दक्षिणी हरियाणा जॉन के प्रभारी रवि प्रकाश, प्रभारी धर्मपाल, कार्यकारी प्रधान राजेंद्र, श्याम सुंदर, बाबूलाल कालका, ऐसी सेल प्रधान राजकुमार, राज सिंह ढिल्लों, शीशराम, राजवीर और मौके पर कई किसान मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें