Rewari News :: देश की आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर आयोजित "एक दिया स्वतंत्रता सेनानीयों,महापुरुषों एवं शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया


ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में सांयकाल आयोजित देश की आजादी के महानायकों, स्वतंत्रता सेनानीयों, महापुरुषों और अमर वीर शहीदों की याद में दुग्ध अभिषेक के साथ "एक दिया शहीदों के नाम" कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर  पुष्पांजलि अर्पित कर  कोटि-कोटि नमन के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नारनौल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने कहा देश की आजादी के महानायकों के आदर्शों पर चलकर युवा पीढ़ी देश निर्माण में मुख्य भूमिका अदा कर सकती है। रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान  विजय जिंदल ने कहा शहीदों की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।सामाजिक कार्यकर्ता देव शर्मा ने कहा स्वतंत्रता सेनानीयों के बलिदान की बदौलत देश आजाद हुआ और लाल किले पर तिरंगा फहराया गया। एडवोकेट विकास लाठर ने कहा शहीदों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाकर उनको नमन करना हम सब का नैतिक दायित्व बनता है।



स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ के सदस्य डॉ.आर.के.जांगड़ा विश्वकर्मा ने कहा एक दिया अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों, अमर वीर शहीदों एवं महापुरुषों की याद में राज्य भर में कार्यक्रम को आयोजन कर युवा पीढ़ी को देशभक्ति के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया जायेगा। उन्होंने कहा स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चलते हुए देश को बांटने वाली नकारात्मक शक्तियों के उद्देश्यों  को हमें सफल नहीं होने देना है। उन्होंने कहा सनातन धर्म व भारत एक दूसरे के पूरक हैं सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा और जब भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा। अगर इनमें से कोई एक भी कमजोर होता है तो दोनों कमजोर हो जाएंगे।डॉ.विश्वकर्मा ने कहा जिस तरह से भगवान हनुमान ने अराजक तत्वों को जवाब देने के लिए लंका तक को जला डाला था उसी तरह हमें भी देशद्रोही शक्तियों के खिलाफ आक्रमक होना होगा। उन्होंने कहा शहीद राष्ट्र की धरोहर होते हैं। उन्होंने कहा दियों का संबंध केवल धार्मिक अनुष्ठानों से ही नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन की धारा का एक अनिवार्य अंग है। प्रतीक व्यक्ति अपनी सभ्यता और संस्कृति से प्रेम करता है। देश की सुरक्षा के लिए इन्हें संरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है। डॉ.विश्वकर्मा ने पर्यावरण व जल संरक्षण को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से नारनौल को ग्रीन और क्लीन रखने हेतु स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सुरेश चौधरी, शिवम कुमार, विजय जिंदल, लोकेश कुमार, देव शर्मा, राजेश कुमार, अरुण शर्मा, अजय कुमार, सूर्यवर्धन सिंह, धैर्यवर्धन सिंह, बल्लू जैन, अमित अग्रवाल,नवीन कौशिक आदि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें