Rewari News :: नागरिक अस्पताल में "WAAW" (वर्ल्ड एंटीबायोटिक अवेयरनेस वीक) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया



रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में वर्ल्ड एंटीबायोटिक अवेयरनेस वीक पर कार्यशाला का आयोजन। मरीजों को एंटीबायोटिक दवाओं का अधिक इस्तेमाल नहीं करने के बारे में जागरूक किया गया।



चिकित्सकों के परामर्श के बिना कोई भी एंटीबायोटिक दवाई ना लें क्योंकि बार-बार एंटीबायटिक लेने से शरीर में एंटीबॉडी रजिस्टेंस पैदा होते हैं। इसी जागरूकता अभियान के तहत WHO द्वारा निर्देशित "WAAW" प्रोग्राम चलाया गया। "वर्ल्ड एंटीबायटिक अवेयरनेस वीक" कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में सोमवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया। रंगोली के माध्यम से अस्पताल में आए मरीजों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, पीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर जोगेंद्र तंवर, डॉक्टर धर्मेंद्र डीएमएस, डॉक्टर अजीत कुमार, डॉक्टर सुभाष, डॉक्टर ज्योति, कंचन, सरोज मैट्रन, एसएनओ अनिता, आईसीएनओ मधु सहित स्टाफ के कर्मचारी और मरीज आदि मौजूद रहे। 



रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जोगिंदर तंवर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की ओर से 18 से 24 नवंबर तक वर्ल्ड एंटीबायोटिक अवेयरनेस सप्ताह मनाया जाता है। जिसका शीर्षक थीम प्रीवेंटिंग एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस टुगेदर गो ब्लू रखा गया था जिसका मतलब था सभी एकजुट होकर एक प्लेटफॉर्म पर आए और मरीजों को जागरूक करें। कोई भी मरीज बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी एंटी बायटिक बार बार ना लें। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय परामर्श के बिना कोई भी एक या एक से अधिक एंटीबायोटिक लेना शरीर के लिए नुकसान दायक हो सकता है। 



उन्होंने बताया कि आजकल आरएमपी या झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीज को आराम पहुंचाने के लिए बार-बार एंटीबायोटिक दी जा रही है जिस कारण शरीर में एंटीबॉडी रजिस्टेंस पैदा हो रहे हैं और कीटाणु नहीं मर रहे और मरीज भी ठीक नहीं होते। एंटीबायोटिक का सही प्रयोग नहीं होना वाक्य में चिंता का विषय है। एम्स के डॉक्टरों द्वारा भी इस पर चिंता जाहिर की जा चुकी है। इसको लेकर एम्स आईसीयू की ओर से देश भर के अस्पतालों के लिए बाकायदा पत्र भी जारी किया गया है की एंटीबायोटिक बहुत अच्छी और जीवन रक्षक दवा है लेकिन इसका सही उपयोग होना चाहिए। इसी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति