ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: माजरा एम्स में ओपीडी शुरू करने, एन एच 11 से माजरा एम्स तक ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू करने की इन दो मुख्य मांगों को लेकर 8 नवंबर को 11 बजे नव निर्वाचित एम्स संघर्ष समिति मनेठी के अध्यक्ष कैलाश चंद के नेतृत्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री के नाम उपायुक्त रेवाड़ी को ज्ञापन दिया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए एम्स संघर्ष समिति के प्रवक्ता कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया माजरा एम्स का निर्माण इस हद तक हो चुका है कि ओपीडी शुरू हो सकती है और पूर्व सरकार ने सार्वजनिक तौर पर चुनाव से पहले यह आश्वाशन भी दिया था कि अक्टूबर में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी । इसके इलावा माजरा एम्स तक कनेक्टिविटी के लिए एनएच 11 से ओवरब्रिज हरियाणा सरकार ने बनाकर देना है,जिस बारे नक्शा भी पास हो चुका है। परंतु अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए है। कॉमरेड सिंह ने कहा कि एम्स संघर्ष समिति की मांग है कि सरकार देरी ना करे। एम्स संघर्ष समिति के नेतृत्व में चलाए गए शानदार जन आंदोलन का ही परिणाम है कि माजरा एम्स का निर्माण हो रहा है। माजरा एम्स पूर्ण रूप से शुरू होने तक समय समय पर एम्स संघर्ष समिति अपनी आवाज उठाती रहेगी। एम्स संघर्ष समिति नागरिकों से अपील करती है कि कार्यक्रम में 11 बजे सचिवालय पर इकठ्ठा हो।
Home
Uncategories
Rewari News :: एम्स संघर्ष समिति द्वारा माजरा एम्स में ओपीडी शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 08 नवंबर को ज्ञापन सौंपा जाएगा
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें