Rewari News :: माइल्स टु एजुकेट संस्था की ओर से एक दिसंबर को हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा

रेवाड़ी में एक दिसंबर को हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। माइल्स टु एजुकेट संस्था द्वारा अप्सरा रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

 


रेवाड़ी में आगामी एक दिसंबर को आयोजित होने वाली हाफ़ मैरॉथान को लेकर आयोजकों द्वारा बुधवार को शहर के रेलवे रोड स्थित अप्सरा रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता का उदेश्य लोगों को इस मेरॉथान के उदेश्य के प्रति जागरुक करना था। आपको बता दें कि इस मेरॉथान का आयोजन माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था द्वारा आगामी एक दिसंबर को किया जाएगा। संस्था के कोषाध्यक्ष परमप्रीत कालरा ने बताया कि मैराथन के पंजीकरण करवाने वाले को अभी निर्धारित फीस पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। प्रैस कॉन्फ्रेंस में आने वाले सभी पत्रकारों का आयोजन समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया।



संस्था के प्रधान सचिन शर्मा ने बताया की माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था रेवाड़ी के उन गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठाती है जो ग़रीबी के कारण पढ़ नहीं पाते है। इस संस्था के तीन स्कूल बावल में सुचारु रूप से चल रहे है जिसमें 300 से ज़्यादा बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते है इसके अलावा संस्था मीरपुर स्थित एक स्कूल को भी वित्तीय मदद देती है ताकि उस स्कूल के जरूरतमंद बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सकें। संस्था के सचिव डॉ अरुण गुप्ता ने बताया कि संस्था के द्वारा 80 से अधिक बच्चे रेवाड़ी के विभीन स्कूलों एवं कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे है जिसका सारा खर्चा यह संस्था उठाती है। इस मेरॉथान का उदेश्य उन जरूरतमंद बच्चों के लिए पैसा जुटाना है जो पैसे के आभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते है। 

संस्था के उपप्रधान अनिल ठकराल ने बताया कि यह मैराथन क्रमशः 5 की मी, 10.5 की मी और 21 की मी की होगी जिसमें पहले स्थान प्राप्त करने वाले को 21 की मी में क्रमशः 31000, 21000 औऱ 11000 पुरूस्कार मिलेगा 10.5 की मी में क्रमशः 21000, 11000 और 5100 की धनराशि पुरूस्कार में दी जाएगी। यह मैराथन गड़ी बोलनी रोड रेवाड़ी में आयोजित की जाएगी। इस महाअभियान को सफल बनाने में रॉयल पेपर रिसॉर्ट्स, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, रेयांश विंडों, अप्सरा रेस्टोरेंट, जे बी टेलर, अंबिका टाइल्स, दीपक शर्मा दी फोटोवाला, वेदांता हॉस्पिटल रेवाड़ी, डाक्टर सुरेंद्र यादव आर्थोपेडिक हॉस्पिटल, पी एंड पी इवेंट्स एवं जीन्यस हेल्थ क्लब का अति विशेष योगदान रहेगा।



होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिरुद्ध सचदेवा ने बताया की होली चाइल्ड स्कूल हमेशा से अपने स्कूल के बच्चों में अच्छे संस्कार और अच्छे व्यवहार सिखाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है एवं सदा से समाजिक कार्यों में जुटा रहता है उन्होंने रेवाड़ी वासियों से अपील की वो आगे आए और अपना और अपने नज़दीकी लोगों का रेजिस्ट्रेशन इस मेरॉथान में करवायें ताकि संस्था द्वारा समाज की भलाई के लिए शुरू किए गए इस महाअभियान में सहयोग हो सके। संस्था के पदाधिकारी एवं सभी प्रायोजकों ने रेवाड़ी वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस मेरॉथान में भाग लेने के लिए आव्हान किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति