ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: मालदीवस के अद्भु सिटी स्थित गन आईसलैंड में आयोजित हुई 15वीं विश्व बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स चैम्पियनशिप के दौरान वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन (डब्लयू.बी.पी.एफ) के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के महानिदेशक भारत, हरियाणा, रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी को सर्वसम्मति से पुनः डब्लयू.बी.पी. एफ का एम्बेसडर एट लार्ज चुना गया है। अमित स्वामी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अमित स्वामी ने इस पद पर चुने जाने के पश्चात् डब्लयू.बी.पी.एफ की एक्जीक्यूटिव कौंसिल का आभार जताते हुए आश्वस्त किया कि वो फैडरेशन व बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स खेलों के उत्थान, विकास, प्रचार व प्रसार के लिए पहले की तरह ही समर्पित प्रयास करते रहेंगे तथा बाडी बिल्डिंग खेल को ओलम्पिक खेलों में शामिल करवाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे। अमित स्वामी की इस उपलब्धि पर विश्व भर के बाडी बिल्डिंग फैडरेशन, खेल संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं विभूतियों ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है। जिसमें फैडरेशन आफ स्पोर्ट एंड डवलपमेंट एंड पीस, केपटाऊन साऊथ अफ्रीका की चेयरपर्सन प्रो. (डॉ) मेरियन केम, इंटरनेशनल स्पोर्ट एंड कलचरल एसोसियेशन, कोपनहेगन डेनमार्क के महासचिव जैकब श्योनबर्ग, इंटरनेशनल हाकी फैडरेशन लुइसने स्विटजरलैंड के अध्यक्ष तैयब इकराम, इंटरेशनल बास्केटबाल फैडरेशन माइस-स्विटरजरलैंड की विशेष प्रतिनिधि क्लाउडीया कारलेटी, इंटरनेशनल कौंसिल आफ स्पोर्ट साइंस एंड फिजीकल एजूकेशन, बर्लिन जर्मनी की प्रवक्ता मारिया टाइबर, इंटरनेशनल जर्नल आफ फिटनेस हैल्थ एंड फिजीकल एजूकेशन के निदेशक प्रो. (डॉ.) काकुब अजीम, छह बार मि० ओलम्पिया विजेता इंग्लैंड के डोरियन येटस, डब्लयू, डब्लयू, ई. वर्ल्ड हैवी वेट चैम्पियन दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) प्रमुख हैं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें