रेवाड़ी में मकर संक्रांति के अवसर प्रतिवर्ष होने वाले 36 बिरादरी के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस समारोह के लिए अभी तक 15 आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं। सोमवार को समिति मीडिया के समक्ष आगामी रूपरेखा पर चर्चा करेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि इस सर्वजातीय विवाह समारोह मे किसी भी जाति और समुदाय के लोग भाग ले सकते हैं। समिति ट्रस्ट के सचिव शरद गोयल की ओर से अभी तक करीब 30 आवेदन पत्र जारी किए गए हैं। इनमें से 15 आवेदन विवाह के पंजीकरण के लिए प्राप्त हो चुके हैं।
सचिव ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले एवं प्रधान प्रवीण सांतोवाला के मार्गदर्शन में विभिन्न सदस्यों को अलग अलग प्रभार सौंपे गये हैं। इसी कडी में समिति सोमवार 23 दिसंबर को मीडिया के समक्ष आगामी रूपरेखा पर चर्चा करेगी। विवाह के लिए योग्य लड़के और लड़कियों गोकल गेट चौकी के सामने स्थित आर बी स्टील से फार्म लेकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकृत जोडों का विवाह श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से 14 जनवरी को कराया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें