Bhagalpur News:धूमधाम से मनाया गया बिरला ओपन माइंड्स स्कूल भागलपुर का वार्षिकोत्सव
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिरला ओपन माइंड्स स्कूल भागलपुर में वार्षिकोत्सव कक्षा नर्सरी से कक्षा चतुर्थ तक के बच्चों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक कुंदन कुमार, राजीव रंजन, सोनाली और मीनाक्षी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर करते हुए विद्यालय के संरक्षक स्व० उपेन्द्र शर्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बिरला ओपन माइंड्स परिवार के सभी सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह क्षण बड़ा ही भावुक एवम् एवम् हृदय विदारक था। इस दौरान चहक विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य खेल द्वारा बच्चों को शिक्षित बनाना, पढ़ाई में सुरुचि पैदा करना और विद्यालय में मुस्कुराहट देना था। उल्लेखनीय है कि चहक कार्यक्रम को प्रशिक्षित किरदार की भूमिका अपेक्षित एवम् सराहनीय भी है। जब पहली कक्षा के बच्चे पहली दफा विद्यालय की दहलीज़ पर कदम रखते हैं तो वे उत्साहित भी रहते हैं और भयभीत भी। उन्हें विद्यालय के प्रति सहज, भयमुक्त और उत्सुक बनाना ही चहक का उद्देश्य है। गणेश वंदना की प्रस्तुति एवम् स्वागत गान के तदुपरांत विद्यालय के प्राचार्य राकेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही साथ स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें शैक्षणिक एवं सह पाठ्यचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।
छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य तथा हिंदी और अंग्रेजी नाट्य के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक तथा नैतिक मूल्यों को अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा द्वारा सजीव कर दिखाया। भिन्न-भिन्न राज्यों के पारंपरिक त्योहार, बच्चों के सपने की दुनिया, प्रकृति का महत्व, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का उद्भव तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक सोच को गीत, नृत्य और नाट्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अपने अभिवादन में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित आदर्श तथा समसामयिक विषयों की सराहना की तथा विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें