Bhagalpur News:खानकाह के द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्था

राहगीरों की होनी चाहिए हर संभव मदद : शाह हसन 


ग्राम समाचार, भागलपुर एसएनबी। लगातार बढ़ते ठंड के मद्देनजर देश की प्रसिद्ध खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह की ओर से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीं सह वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन 159 के मोतवल्ली सैयद फखरे आलम हसन ने कहा कि ठंड की शिद्दत बढ़ गई है। ऐसे में खासकर राहगीरों के दरमियान अलाव जलाने का प्रबंध किया गया है। ताकि लोगों को ठंड के प्रकोप से राहत मिल सके। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि खिदमत-ए-खलक का जो भी अवसर प्राप्त हो जनसेवा कर लोगों को दुआ लेनी चाहिए और मानव सेवा का काम करते रहना चाहिए ताकि खुदा आपसे राजी हो और रहमतों व बरकतों से नवाजता रहे। उन्होंने कहा कि सर्दी के पूरे महीने खानकाह द्वारा अलाव का इंतेजाम किया जाएगा। ठंड के मद्देनजर हर साल सैयद शाह एनायत हुसैन 159 के द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती है। शाह हसन ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि इंसान की सेवा सही मायने में खुदा, ईश्वर की इबादत है। जिन स्थानों पर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई इनमें स्टेशन चौक, खलीफाबागग चौक घंटाघर, मोजाहिदपुर और तातारपुर शामिल हैं। इस कार्य में एसएस खान, वक्फ 159 के अधीन मानव सहायता केंद्र के डायरेक्टर देव ज्योति मुखर्जी, जावेद, चुन्नु ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति