Bhagalpur News:एनटीपीसी में लगाया गया निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं उपचार शिविर


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगाँव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत जीवन ज्योति चिकित्सालय एवं सृष्टि समाज के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारम्भ रबीन्द्र पटेल महाप्रबंधक ओ एंड एम एवं श्रीमती अर्चना पटेल उपाध्यक्षा सृष्टि समाज ने किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए महाप्रबंधक ओ एंड एम ने कहा कि एनटीपीसी कहलगांव न केवल ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समाज की सेवा में भी प्रतिबद्ध है। यह नेत्र शिविर हमारे समुदाय के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए हमारी सेवा और समर्थन का एक उदाहरण है। हमारा उद्देश्य सभी को स्वास्थ्य सेवाओं की उचित पहुंच प्रदान करना है। उन्होंने सृष्टि समाज, एनटीपीसी चिकित्सालय एवं नेत्र शिविर में लगे सभी को परियोजना के आसपास के गांवों को मोतियाबिंद मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि नैगम सामाजिक दायित्व के तहत प्रत्येक वर्ष नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में इस वर्ष परियोजना प्रभावित इलाकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आये कुल 805 मोतियाबिंद के रोगियों ने अपना निबंधन करवाया, जिसमें 510 लोगों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। डॉ विनोद कोलहटकर नेत्र चिकित्सक एवं डीबीआई फाउंडेशन कोलकता एवं उनके दल द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसमें एनटीपीसी के सभी चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ साथ सृष्टि समाज ने अपना सेवा योगदान दिया। इस नेत्र शिविर में सभी रोगियों को आई.ओ.एल और भोजन उपलब्ध कराया गया। नेत्र शिविर के समापन समारोह में सभी रोगियों को निशुल्क चश्मा, आवश्यक दवाई के साथ साथ कम्बल वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर चंद्रासिस घोष दस्तीदार महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएँ, प्रभात रंजन बारीक महाप्रबंधक मैंटेनेंस, डॉ॰ सुष्मिता सिंह सीएमओ जीवन ज्योति चिकित्सालय, भास्कर गुप्ता अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के साथ साथ सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन के प्रतिनिधिगण, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में लाभुक एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति