यंगगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रेवाड़ी चैम्बर आफ कामर्स एवं इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष अमित स्वामी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिख कर मांग की है कि रेवाड़ी तथा बावल औद्योगिक क्षेत्र में एक विस्तृत, सुसज्जित एवं आधुनिक आडिटोरियम एवं कम्यूरिटी सेंटर का निर्माण करवाया जाए।
अमित स्वामी ने पत्र में लिखा कि रेवाड़ी तथा बावल में एक आधुनिक आडिटोरियम एवं कम्यूरिटी सेंटर की नितांत आवश्यकता है जहां विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, संगठनों एवं उद्योगों के कार्यक्रम सम्पन्न हो सकें और उन्हें इसके लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध हो सके। अमित स्वामी ने कहा कि वह इस संदर्भ में स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव तथा बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार से भी भेंट करके उन्हें मांग पत्र सौपेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें