इस स्वागत सह अभिनंदन कार्यक्रम में झारोटेफ के महागामा अनुमंडल प्रभारी सह संयुक्त जिला सचिव मुरारी प्रसाद शर्मा एवं अनुमंडल प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष रीतेश रंजन विशेष रूप से मौजूद थे। झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी द्वारा माननीय मंत्री महोदया को बुके, प्रखंड सचिव गंगेश गुंजन द्वारा शॉल एवं प्रखंड कमिटी द्वारा सामूहिक रूप से पुष्प गमला देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्मचारी हित हमारी पहली प्राथमिकता है। कर्मचारी हमारे अभिन्न अंग हैं। यही हमारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं। सबों के साथ मिलकर रचेंगे, गढ़ेंगे अपने सपनों का झारखंड।
कार्यक्रम में नियाज अहमद, शहजाद अनवर, निलेश कुमार, राजेंद्र पंडित, सुनील पंडित, असलम आजाद, असलम आलम, ताहिर, सनातन कुमार दास, समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार,गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें