हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर पूर्व मंत्री ओर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा हैं कि उनके निधन से हरियाणा की राजनीति को बड़ा आघात पहुंचा हैं। उन्होंने कहा कि वो ओपी चौटाला के बेहद करीबी रहे ओर उनके साथ उनके मंत्रिमंडल में काम भी किया और उनके बहुत लंबे समय से पारिवारिक संबंध है।
उनके कार्य करने की शैली बिलकुल अलग थी ओर बड़ी जिम्मेदारी से कार्य करते थे। जनसेवा करना ओर सुख दुख मे जाना तो उनकी पहली प्राथमिकता थी। जगदीश यादव ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि चौटाला साहब कुशल वक्ता होने के साथ साथ कुशल प्रशासक भी थे।भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने की हिम्मत दे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें