Jamshedpur News: संताली भाषा दिवस के मौके पर आयोजित ओल चिकि कार्यशाला में छात्र-छात्राएं ने भाग लिया, सिखा लिखने एवं पढ़ने का पाठ


ग्राम समाचार संवाददाता, जामशेदपुर : संताली भाषा दिवस के मौके पर जामशेदपुर प्रखंड के अन्तर्गत नारगा पंचायत के बाड़हाडीह सामुदायिक  भवन में ओल ईतुन आसड़ा बाड़हाडीह एवं दिसोम फाउण्डेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय ओल चिकि कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर दुर्गा चरण मुर्मू उपस्थित थे. 

गुरु गोमके पंडित राघुनाथ मुर्मू के अनुयाई एवं ओल चिकि लिपि के विद्वान गजेन्द्र किस्कु ने कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को पंडित राघुनाथ मुर्मू के द्वारा  लिखित पुस्तक ओल चेमेद के माध्यम से ओल चिकि लिपि को सटीकता से लिखने एवं पड़ने का गुर सिखाए. इस कार्यशाला में आस-पड़ोस गांव के संताली भाषाएं में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं  ने भाग लिया. कार्यक्रम का अध्यक्षता बाड़हाडीह गांव के मांझी बाबा ने किया. 

कार्यशाला के प्रारम्भ में सम्बोधित करते हुए डॉ मुर्मू ने बताया कि संताली भाषा आठवीं अनुसूची में शामिल होने से यह सिर्फ संतालों के भाषा नहीं रहे, बल्कि सभी भारतीय के लिए संताली भाषा है. भारत के कोई नागरिक अब इस भाषा से पढ़- लिख सकते हैं. आज हमें भाषा को जन जन तक पहुंचने का संकल्प लेने का दिन है. इससे पूर्व छात्र-छात्राएं ने स्वागत संगीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. 

- कालीदास मुर्मू जामशेदपुर।

Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति