Rewari News :: अमित स्वामी बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के प्रति निरन्तर योगदान के लिए सम्मानित किया

गुरग्राम के सैक्टर-29ए स्थित हुडा जिमखाना में गत दिवस भारतीय बाडी बिल्डर्स संघ (मुम्बई) के सानिध्य में तथा हरियाणा बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा आयोजित प्रथम फिसीक स्पोर्टस मैन्स एवं वुमैन्स प्रतियोगिता के दौरान वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक रेवाडी निवासी अमित स्वामी को बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के प्रति निरन्तर एवं प्रशंसनीय योगदान के लिए वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महासचिव चेतन पठारे द्वारा वर्ल्ड फैडरेशन के 'मैडल आफ आनर' तथा भारतीय बाडी बिल्डर्स संघ (मुम्बई) के कार्यकारी उपाध्यक्ष पदमश्री, अर्जुन तथा महाराजा रणजीत पुरस्कार विजेता पूर्व मि० यूनिवर्स प्रेम चंद ढेगरा द्वारा भारतीय बाडी बिल्डर्स संघ का गोल्ड मैडल पहना कर सम्मानित किया गया।



यह सम्मान पाकर अमित स्वामी ने कहा कि वे बेहद अभिभूत हैं और भविष्य में भी वे बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के उत्थान, विकास, प्रचार एवं प्रसार के अपने प्रयत्न निरंतर जारी रखेंगे। इस अवसर पर हरियाणा बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस एसोसियेशन के अध्यक्ष चौ. अनूप सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत वर्ष के राज्यों तथा स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड के प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता में कुल 25 लाख रूपये विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप वितरित किये गये।



विजेतागण इस प्रकार रहे-


ओपन मैन्स फिटनेस फिसीक


ओपन वुमैन्स फिटनेस फिसीक


167 से.मी. मैन्स एथलैटिक फिसीक


ओपन वुमैन्स स्पोर्टस फिसीक


167 से.मी. से ऊपर मैन्स एथलैटिक फिसीक


155 से.मी. वुमैन्स माडल फिसीक


155 से.मी. से ऊपर वुमैन्स माडल फिसीक


170 से.मी. मैन्स स्पोर्टस फिसीक


लेडीज माडल फिसीक 35 वर्ष से ऊपर 175 से.मी. से ऊपर मैन्स स्पोर्टस फिसीक ओपन वुमैन्स स्विम सूट


ओपन मिक्सड पेयरस


175 से.मी. मैन्स स्पोर्टस फिसीक


राजिक


संजू रानी


विश्वजीत विश्वास


केतकी पाटिल


रामा सोमा सरकार


शिवानी


संजू रानी


मंजीत कलिता


एतसीबैनी नुगोले


अफराज खान


स्वर्णिम रानी


सपना यादव-सचिन सिंह शुभदीप दास


उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश


पं. बंगाल


कर्नाटका


कर्नाटक


पंजाब


उत्तर प्रदेश


आसमां


नागालैंड


मध्य प्रदेश


अंग


हरियाणा


प. बंगाल

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति