Godda News: झारोटेफ गोड्डा जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने दी गोड्डा विधायक को जीत की बधाई
ग्राम समाचार गोड्डा:एनएमओपीएस/ झारोटेफ गोड्डा जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार तथा जिला सचिव सुभाष चंद्र के नेतृत्व में झारोटेफ जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा झारखंड के श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कैबिनेट मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव से उनके गोड्डा स्थित आवास पर मिलकर उन्हें बधाई दी।जिला अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार और जिला सचिव सुभाष चंद्र द्वारा बारी बारी से पुष्प गुच्छ मंत्री जी को दिया गया।जिला अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार ने माननीय कैबिनेट मंत्री के कर्मचारियों की *चार्टर ऑफ डिमांड* में शामिल मांगो से अवगत कराया।मंत्रीजी द्वारा आश्वाशन दिया गया कि 14 जनवरी खरमास के बाद कर्मचारी संगठन की महत्वपूर्ण मांगो पर कार्य किया जाना प्रारंभ किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कर्मचारियों ने *पोस्टल बैलेट* में हेमंत सोरेन के समर्थन में वोट देने का काम किया,सरकार भी उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील है। कार्यक्रम में झारोटेफ के जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद ,झारोटेफ के संयुक्त सचिव सह झा०रा०मा०शिक्षक संघ के जिला सचिव श्री आशुतोष पाण्डेय, जिला प्रवक्ता श्री अवध किशोर ठाकुर,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पथरगामा श्री खगेन्द्र प्रसाद महतो, प्रखंड अध्यक्ष महागामा मो० अब्दुल मन्नान हासमी, संयुक्त सचिव सज्जाद आलम के साथ -साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें