हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गत दिवस दिल्ली रोड स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में किया गया। इसमें संगठन से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय प्रधान रामपाल यादव ने की। इस मीटिंग में मुख्य रूप से जिला रेवाड़ी के प्रधान के रूप में राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी के निदेशक नवीन सैनी को प्रांतीय प्रधान रामपाल यादव ने जिला अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण करवाया और संगठन के महत्व और आगामी रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्रधान यादव ने बताया कि संगठन निजी विद्यालयों के हित के लिए पूरी निष्ठा से काम करेगा और नई शिक्षा पद्धति के अनुसार निजी विद्यालयों में पढ़ाई को ओर अधिक प्रभावी बनाने को लेकर काम किया जाएगा। प्रधान यादव ने कहा कि नवीन सैनी के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन को ओर नई ऊर्जा मिलेगी और सैनी के अनुभव से निजी विद्यालयों के हितों को अधिक बल मिलेगा। संगठन के प्रांतीय संरक्षक जवाहरलाल दूहन ने कहा कि नवीन सैनी संगठन के एक कर्मठ व अनुशासित सदस्य रहे हैं और जिला अध्यक्ष के रूप में उनका पद ग्रहण करना निश्चित ही निजी विद्यालयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। जिला अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के उपरांत नवीन सैनी ने प्रांतीय प्रधान रामपाल यादव व राज्य कार्यकारिणी का आभार जताया और उन्होंने कहा कि संगठन की उम्मीद से भी बेहतरीन ढंग से निजी विद्यालयों के हित के लिए काम करेंगे और नए विद्यालयों को संगठन के साथ जोड़कर संगठन को धार दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिला की नई कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा और सब मिलकर संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे।
मीटिंग में निजी विद्यालयों से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं को लेकर भी मंथन किया गया। स्कूल बसों की कार्य अवधि को एनसीआर क्षेत्र में 10 वर्ष से बढ़ाकर 20 वर्ष किए जाने की मांग के लिए पुनः जोर डाला गया । नियम 134 ए और चिराग योजना के तहत बकाया स्कूल फीस की राशि को तुरंत स्कूलों को जारी करने तथा स्कूल संचालन करने वाली समितियों की समस्याओं का तुरंत निराकरण करने और कंट्रोल एरिया में आने वाले विद्यालयों में नए भवन का पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार ही अनुमोदित करने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया। इस मीटिंग में प्रांतीय उपाध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमेर यादव, सुरेंद्र चौहान, सुरेंद्र सिवाच, कमल सिंह, बॉबी, कंवर सिंह, सुनील कुमार मंदोला, देवेंद्र यादव, जगदेव कोच, शुभराम, प्रवेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, नितेश कुमार, जगपाल सिंह, रामचंद्र, शुभम, देवेंद्र यादव, नवल सिंह, अतुल बत्रा, अनिल यादव, दिनेश कुमार सहित अन्य स्कूल संचालक उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें