भाजपा जिला रेवाड़ी की तीनों सीट पर शानदार जीत के बाद अब भाजपा जिला अध्यक्ष वन्दना पोपली के नेतृत्व में भाजपा का कुनबा दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। जिला अध्यक्ष वन्दना पोपली ने बताया कि पूरे प्रदेश में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और लोग काफी संख्या में भाजपा के साथ जुड़ रहे है। उन्होने बताया कि इसी कड़ी में हरियाणा की भाजपा सरकार की कार्यशैली को देखते हुए सेवानिवृत खण्ड शिक्षा अधिकारी सतपाल धूपिया ने अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने सभी को पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि सतपाल धूपिया ने अपने पद से सेवामुक्त होते ही उसी दिन सबसे पहले पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होने बताया कि भाजपा पार्टी आम जनता के हित की पार्टी है इसलिए लोगों की भाजपा के प्रति गहरी आस्था है। पार्टी की सदस्ता लेने वालों में सतपाल प्रधान, राव धन सिंह, राजेंद्र यादव, राजेश भारद्वाज, जोगीन्दर यादव, होशियार सिंह, विजय कुमार रंगा, पूरन सिंह यादव, विजेंद्र, कुलदीप रहे। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा, बावल मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह एवं सौरव यादव भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें