भारतीय सेना के तोपखाना निदेशालय के तत्वावधान में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सेवानिवृत्त विशिष्ट योद्धाओं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बिना अपनी जान की परवाह किए देश और रेजीमेंट के लिए शारिरिक और मानसिक बलिदान दिया को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अदोश कुमार रहे तथा संचालन मेजर जनरल अरविन्द यादव ने किया। भारतीय सेना में यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जिसमें तकरीबन 12 सैन्य, सिविल, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने एकजुट होकर विशिष्ट योद्धाओं के सम्मान और कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए। दिल्ली एनसीआर के 70 विशिष्ट योद्धाओं को पचास हजार रूपए की राशि एवं आठ मोटर वाली कुर्सी तथा एक स्कूटी भेंट की गई। मेजर जनरल अरविन्द यादव ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि हम अपने बहादुरों की खैर खबर ले कर उनका मान सम्मान बढ़ाते हुए उनकी जरुरतों का ख्याल रख सकें। ये योद्धा तो अपने सैन्य धर्म का निर्वाह कर चुके और अब हमारी बारी है कि हम अपना कर्तव्य निभाएं।
कार्यक्रम के दौरान सभी संस्थाओं द्वारा लगाए 8 स्टाल लगाए गए और सभी विशिष्ट योद्धाओं को पेंशन, सरकारी एवं दूसरी योजनाओं और विशिष्ट उपकरणों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सम्मानित रेजांगला शौर्य समिति के मुख्य संरक्षक कर्नल रनबीर सिंह (से.निवृत्त) ने संचालकों का धन्यवाद करते हुए बताया कि तोपखाना निदेशालय की यह पहल बहुत सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रम विशिष्ट योद्धाओं के कल्याण में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
रेजांगला शौर्य समिति के महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने सेना का मनोबल बढ़ाने और युवा पीढ़ी को सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने वाले ऐसे आयोजन के लिए भारतीय सेना का तोप खाना निदेशालय बधाई का पात्र है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें