ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। ग्राम प्रधान के घर से दिनदहाड़े सात मवेशी उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। यह घटना बोआरीजोर थाना क्षेत्र के मेघी पंचायत के मालीगोड़ा गांव की है। ग्राम प्रधान कोरंगा मैसा पाहडिया की पत्नी, देवी पाहडिन ने बोआरीजोर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में देवी पाहडिन ने बताया कि बोरियो थाना क्षेत्र के मोतीपाहड़ी गांव के रहने वाले उम्मीद अंसारी ने 6 दिसंबर को दस से बाहर साथियों के साथ मालीगोड़ा गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान के घर से मवेशी जबरन खोलकर ले गए। देवी पाहडिन ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और जाति सूचक गालियाँ दी गईं।
देवी पाहडिन ने कहा कि उनके पति आर्थिक कारणों से यूपी में काम कर रहे हैं, और उनके अनुपस्थिति में उम्मीद अंसारी ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उम्मीद अंसारी ने धमकी देते हुए कहा कि "कहीं भी जाओ, केस कर दो, जेल मेरा ससुराल है"। इस घटना से देवी पाहडिन और उनके बच्चे मानसिक रूप से डरे हुए हैं और अपनी जान को खतरा महसूस कर रहे हैं।
बोआरीजोर थाना प्रभारी विजय कुमार केरकेट्टा ने इस मामले को लेकर बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है कांड संख्या 30/2024 के तहत जांच जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें