ग्राम समाचार, बोआरीज़ोर(गोड्डा)। राजमहल परियोजना के हुर्रसी कोयला खदान के ड्राइवर पर गोली मारने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग हाईवे ड्राइवर पर रात 8:30 बजे ललमटिया थाना क्षेत्र में गोली चली है। ड्राइवर पर अपराधी गोली मारकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही घायल ड्राइवर को आनंद-खनन में माहागामा अस्पताल भेजा गया। ड्राइवर पर कितनी गोली चली है, इस मामले को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि गोड्डा जिले के ललमटिया हुर्रासी कोयला खदान से दिन-रात कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य होता है। हुर्रासी में कोयला लोडिंग के लिए साईलो नहीं बनाया गया है और रेलमार्ग भी नहीं बिछाई गई है, जिसके कारण हाईवा गाड़ियों से कोयला ललमटिया साईलो तक पहुंचाया जाता है।
महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गोलीबारी में ड्राइवर की बाएं हाथ के कोहनी में गोली लगी है और गोली को बाहर निकाल लिया गया है ड्राइवर खतरे से बाहर है बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की छानबीन जारी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें