इसके अलावा परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल दण्डाधिकारी एवं वरीय आलाधकारियों व दण्डाधिकारियों द्वारा सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा था कि कहीं किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। वहीं सभी केन्द्राधीक्षकों द्वारा सतर्कता बरतते हुए यह ध्यान रखा जा रहा था कि किसी भी परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री का प्रयोग न किया जाय और न हीं किसी बाहरी व्यक्ति का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश हो। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंन्द्रों में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों एवं दण्डाधिकारियों द्वारा भी यह ध्यान रखा जा रहा था कि परीक्षा के संचालन में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
-ग्राम समाचार, देवघर ब्यूरो रिपोर्ट।
दिनांक-21.12.2024 प्रेस विज्ञप्ति-1511
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने चौकीदार परीक्षा को लेकर बज्र गृह का किया निरीक्षण....
==================
■ उपायुक्त ने जिले में कल 22 दिसम्बर को 10 केंद्रों में कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश....
==================
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा आज दिनांक-21.12.2024 को चौकीदार परीक्षा को लेकर बज्र गृह का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी 10 केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था के अलावा केन्द्राधीक्षकों, दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति व केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों को केन्द्रों पर भेजने से लेकर कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। ज्ञात हो कि परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इसके अलावा उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा बज्र गृह का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केन्दों तक समय से पूर्व परीक्षा से संबंधित सामग्री पहुच जाए। परीक्षा केन्द्र से बज्रगृह तक सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी निष्पक्षता एवं जारी गाईडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चत करते हुए सतर्कता एवं मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। आगे उन्होेंने कहा कि निष्पक्ष, कदाचारमुक्त स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग परीक्षा केन्द्र में वर्जित है। साथ ही प्रत्येक परीक्षार्थी का पूरी तरह से चेकिंग के उपरांत ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर के परिधि के अंदर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। 10 परीक्षा केन्द्रों के अंदर एवं कैम्पस के बाहर 100 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, 5 से अधिक व्यक्ति को एक जगह जमा होना, भाषण देने, हथियार लेकर चलने, लाउड स्पीकर का प्रयोग, अनुचित साधनों का प्रयोग आदि पर प्रतिबंध लागू है। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही हैं।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री रवि कुमार, अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अमर प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री शैलेष कुमार, स्थापना उप समाहर्ता श्री मनोज कुमार, कोषागार पदाधिकारी श्री राकेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
पीआरडी,
देवघर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें