ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गत 5 नवंबर को ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डकैत चौक पर हुए जोहान किस्कू हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया गया है। उक्त छापेमारी में दो पिस्टल, पांच देशी कट्टा, पेंदे पर लिखा हुआ 7.65 का ग्यारह जिंदा गोली, पेंदे पर ओ के 917 जेड का 6 गोली, ओके 91 जेड ए लिखा हुआ 11 गोली, 8 एम एम के एफ लिखा हुआ चार गोली, दो मैगजीन, एक खोखा, पांच डेटोनेटर, बम बनाने का सामान और कांड में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 आर 8087, टीम मोबाइल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का ललमटिया थाना में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी में पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के निर्देशानुसार गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुसूदन मोदक,
महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव पुलिस निरीक्षक पथरगामा विष्णु देव चौधरी, महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश राऊत, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम, पंकज कुमार सिंह अवर निरीक्षक सहित महागामा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर और ललमटिया थाना के अवर निरीक्षक एवं पुलिस बल शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें