ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सनातन फाउंडेशन देवघर की गोड्डा जिला शाखा द्वारा रविवार को एक शोक सभा का आयोजन कर फाउंडेशन के संरक्षक एवं देवघर जिला कुश्ती संघ, हॉकी देवघर एवं सनातन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन के पिता स्व. वेदानंद सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। स्व. सिंह का निधन गत 26 नवंबर को उनके जसीडीह स्थित आवास पर हुआ। बांका जिला जदयू के अध्यक्ष सहित अनेक राजनीतिक एवं सामाजिक सांगठनिक पद को सुशोभित कर चुके स्व. सिंह की पहचान बांका जिला के एक कद्दावर नेता के रूप में थी। एक बड़ी सड़क दुर्घटना की वजह से वे लंबे समय से अस्वस्थ थे। शोक - सभा को संबोधित करते हुए लोक मंच सचिव सह अधिवक्ता सर्वजीत झा "अंतेवासी" ने कहा कि मूल रूप से पड़ोसी जिला बांका के ककवारा गांव के वेदा चाचा जी का निधन जहां उनकी पारिवारिक क्षति है वहीं बांका जिला ने एक अदम्य साहसी धरतीपुत्र को खो दिया। सभा का संचालन करते हुए जिला कुश्ती संघ एवं हॉकी गोड्डा के सचिव सह फाउंडेशन के गोड्डा जिला संयोजक सुरजीत झा ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. वेदा चाचा जी राजनीतिक, सामाजिक एवं पारिवारिक तीनों क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्य से सदा याद किए जाएंगे। उनकी असीम जीवटता ही थी की लगभग 90 की उम्र में भी अपने मिलने वालों से मुस्कुरा के कहते थे कि चिंता मत करो, मैं शतक लगा के आउट होऊंगा। कोषाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि वेदा बाबू अपने समय के बेहतरीन फुटबॉलर हुआ करते थे। सभा में शामिल फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारियों में आशुतोष झा, अखिल कुमार झा, राहुल कुमार, पियूष कुमार साह, जीत सिंह, ऋषितोष झा, प्रीतम झा, दयाशंकर, मुकेश कुमार भारती, नितेश आनंद आदि ने स्व. सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी।
Godda News: सनातन फाउंडेशन की गोड्डा शाखा ने अपने संरक्षक को दी श्रद्धांजलि
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सनातन फाउंडेशन देवघर की गोड्डा जिला शाखा द्वारा रविवार को एक शोक सभा का आयोजन कर फाउंडेशन के संरक्षक एवं देवघर जिला कुश्ती संघ, हॉकी देवघर एवं सनातन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन के पिता स्व. वेदानंद सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। स्व. सिंह का निधन गत 26 नवंबर को उनके जसीडीह स्थित आवास पर हुआ। बांका जिला जदयू के अध्यक्ष सहित अनेक राजनीतिक एवं सामाजिक सांगठनिक पद को सुशोभित कर चुके स्व. सिंह की पहचान बांका जिला के एक कद्दावर नेता के रूप में थी। एक बड़ी सड़क दुर्घटना की वजह से वे लंबे समय से अस्वस्थ थे। शोक - सभा को संबोधित करते हुए लोक मंच सचिव सह अधिवक्ता सर्वजीत झा "अंतेवासी" ने कहा कि मूल रूप से पड़ोसी जिला बांका के ककवारा गांव के वेदा चाचा जी का निधन जहां उनकी पारिवारिक क्षति है वहीं बांका जिला ने एक अदम्य साहसी धरतीपुत्र को खो दिया। सभा का संचालन करते हुए जिला कुश्ती संघ एवं हॉकी गोड्डा के सचिव सह फाउंडेशन के गोड्डा जिला संयोजक सुरजीत झा ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. वेदा चाचा जी राजनीतिक, सामाजिक एवं पारिवारिक तीनों क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्य से सदा याद किए जाएंगे। उनकी असीम जीवटता ही थी की लगभग 90 की उम्र में भी अपने मिलने वालों से मुस्कुरा के कहते थे कि चिंता मत करो, मैं शतक लगा के आउट होऊंगा। कोषाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि वेदा बाबू अपने समय के बेहतरीन फुटबॉलर हुआ करते थे। सभा में शामिल फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारियों में आशुतोष झा, अखिल कुमार झा, राहुल कुमार, पियूष कुमार साह, जीत सिंह, ऋषितोष झा, प्रीतम झा, दयाशंकर, मुकेश कुमार भारती, नितेश आनंद आदि ने स्व. सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें