Godda News: जिले में आज से शुभारंभ हुआ धान अधिप्राप्ति का कार्य, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह द्वारा किया गया शुभारंभ

ग्राम समाचार, गोड्डा। आज दिनांक 15.12.2024 को  खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में गोड्डा जिला अन्तर्गत चयनित कुल 15 लैम्पस/पैक्स/FPC में धान अधिप्राप्ति का कार्य का शुभारंभ हुआ। जिले के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत यशोधावला पैक्स में   , ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री,  दीपिका पांडेय सिंह के द्वारा किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय  श्रीमती   सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और अतिरिक्त बोनस 100 रुपये प्रति क्विंटल, यानी कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय की है, यह कदम सुनिश्चित करेगा कि राज्य के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनें।

मंत्री ने सभी किसानों से अपील की कि वे अपने धान की बिक्री केवल सरकार द्वारा संचालित लैम्पस केंद्रों के माध्यम से करें, ताकि वे इस योजना का पूर्ण लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार किसानों की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

वहीं उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर लैम्पस / पैक्स/FPC में धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिसमें उप विकास आयुक्त गोड्डा, अपर समाहर्ता गोड्डा श्रीमती प्रेमलता टुडू, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा   बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, जिला नजारत उप समाहर्ता, गोड्डा  श्रवण राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा  पंकज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अभय कुमार झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा एवं बोआरीजोर, अंचल अधिकारी बोआरीजोर द्वारा संबंधित पैक्स में धान अधिप्राप्ति कार्य का अनुश्रवण किया गया।

 - ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट।




Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति