Godda News: महिला कॉलेज में हुआ अभिभावक-शिक्षक बैठक



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  स्थानीय महिला कॉलेज सभागार में सोमवार को अभिभावक की-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ. सुमनलता की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विषय प्रवेश डॉ. सुधि वत्स ने तथा स्वागत संबोधन डॉ. नूतन झा ने किया।

बैठक में बतौर अभिभावक शामिल टीप लाल साह, समीर दूबे, अशोक शुक्ला, भूदेव पंडित, अंजनी कुमारी, कविता झा, कन्हाई प्रसाद, कांग्रेस राय, बेबी देवी, सुसाना सोरेन आदि ने कॉलेज के वर्तमान शैक्षणिक स्तर एवं प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कॉलेज के उत्तरोत्तर सर्वांगीण प्रगति की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं में डॉ. सीमा परवीन, डॉ. साबरा तबस्सुम, प्रो. बिंदु कुमारी, डॉ. संध्या रानी मिश्रा, डॉ. विभा राय, प्रो. नीलम सिंह, डॉ. संजू सिंह, प्रो. श्वेता दूबे, डॉ. ब्रजेश मिश्रा, प्रो. पूनम झा, प्रो. विभा सिंह, प्रो. सुहागिनी मरांडी एवं डॉ. रेखा कुमारी के अलावा गैर शैक्षिक कर्मियों में मनोरमा कुमारी, शिल्पा कुमारी, किरण कुमारी, रंजना कुमारी एवं साधना कुमारी शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. श्वेता दूबे ने किया।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति