ग्राम समाचार, गोड्डा। दुमका में आयोजित प्रमंडलीय युवा महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न विधाओं की कुल 10 प्रतियोगिताओं में से तीन का विजेता बनकर गोड्डा के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने बताया कि समूह लोक नृत्य में जहां गोड्डा की पी एंड डी डांस एकेडमी पहले स्थान पर रही वहीं समूह लोक गायन एवं समूह विज्ञान मेला का प्रथम पुरस्कार स्थानीय तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने गोड्डा की झोली में डाला।
इनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर जिला खेलकूद एवं कला - संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, जिला स्तरीय युवा महोत्सव के निर्णायक मंडली सदस्य मनीष कुमार सिंह, पूजा सिधानवी, रोशनी सिधानवी, अंकिता दूबे एवं ब्रजेश कुमार मंडल के अलावा नेहरू युवा केंद्र के मो. आफताब आलम सहित कला - संस्कृति से जुड़े मिथिलेश कुमार, पूनम रंजन एवं मुकेश कुमार ने बधाई एवं आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें