आज मंगलवार को जयनारायण उच्च विद्यालय महागामा में संकुल साधन सेवियों और विद्यालय के प्रधानाध्यापकाें का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज बालहंस ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय का सफलतापूर्वक संचालन किया जाना है। प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे अपने-अपने विद्यालयों में प्रबंधन समिति के सदस्यों को इसकी जानकारी दे सकें।
प्रखंड साधन सेवी शमीम इकबाल ने कहा कि विद्यालय के अच्छी तरह से संचालन के लिए प्रबंधन समिति का अहम योगदान होता है। विद्यालय में बच्चों का नामांकन, ठहराव, शिक्षक की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन एवं अन्य जरूरतमंद चीज जो विद्यालय के लिए आवश्यक है, उस पर ध्यान देना है।
मौके पर प्रशिक्षणार्थी रीतेश रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय को एवं बच्चों को जो भी सामान दिया जा रहा है, उसकी जानकारी प्रबंधन समिति को होना आवश्यक है।
प्रशिक्षण के सफल संचालन में जयनारायण उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक खालीद तमीज की भूमिका सराहनीय रही। इन्होंने कहा कि विद्यालय का सफलतापूर्वक संचालन सभी के सहयोग से ही संभव है। समुदाय की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
प्रशिक्षक के रूप में कमलेश कुमार, मंजू कुमारी, सुभाष चंद्र शुक्ला और सुधीर कुमार ने आदर्श विद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, सामुदायिक सहभागिता पर गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में गोकुल ठाकुर, निलेश कुमार, आनंद रजक, सपन मंडल, सुनील पंडित, मणिभूषण प्रसाद, अरुण कुमार मांझी, पवन कुमार, बबीता कुमारी, अंजना चौधरी भगत, रितु कुमारी, मिक्की चौरसिया, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार, गोड्डा ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें