Godda News: झालसा ने आयोजित की विशेष जन जागरुकता अभियान
ग्राम समाचार गोड्डा:गोड्डा झालसा की ओर से आयोजित 90 दिवसीय विशेष जन जागरुकता अभियान के तहत सदर प्रखंड के घाट पहाड़पुर पंचायत के भदराय गांव में अभिवंचित व दिव्यांग बच्चों से संबंधित विशेष विधिक शिविर आयोजित। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गठित टीम में शामिल अधिकार मित्र सह पीएलवी ने ग्रामीणों को दी विविध जानकारी। टीम ने ग्रामीणों को फास्टर केयर से संबंधित दी जानकारी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें