Godda News: गोड्डा पुलिस के सौजन्य से आज जन शिकायत समाधान कार्यक्रम हुआ आयोजन; पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों की सुनी शिकायतें


ग्राम समाचार, गोड्डा (झारखंड)। आज बुधवार को को स्थानीय नगर भवन ,गोड्डा में गोड्डा पुलिस के सौजन्य से द्वितीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


 कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक (एंटी करप्शन ब्यूरो  रांची)  शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल, पुलिस अधीक्षक, गोड्डा अनिमेष नैथानी, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शनी, पुलिस उपाधीक्षक गोड्डा, जेपीएन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल ने कहा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति भी आकर अपनी समस्याओं को वरीय पदाधिकारी के समक्ष रख सकता है एवं इस कार्यक्रम का मॉनिटरिंग भी राज्य स्तर से किया जा रहा है। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में यह आयोजित की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि वैसे कमजोर और असहाय व्यक्ति जो दूर दराज में निवास करते हैं, एवं उन्हें शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म की समस्याएं हैं, तो कार्यक्रम में ही शॉर्ट टर्म को समस्याओं को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन किया जाता है एवं लॉन्ग टर्म की समस्याओं को निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित की जाती है ताकि वैसे व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक, गोड्डा  अनिमेष नैथानी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि इसके तहत जिले में कोई भी आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस पदाधिकारी के समक्ष आ सकते हैं। पूर्व में भी किसी मामले में अगर उनको लगता है कि वह न्याय से वंचित हैं,  तो भी वे इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर रिसीविंग सेंटर भी बनाया गया है, ताकि कार्यक्रम के दौरान आए गए शिकायत शिकायतों का पावती रसीद भी दी जाएगी एवं आए गए शिकायतों पर डीजीपी स्तर से भी मॉनिटरिंग की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद धार्मिक मामला आपसी कलह से संबंधित  सभी तरह का समाधान इस कार्यक्रम में किया जाएगा। 



वहीं कार्यक्रम के दौरान सुदूर क्षेत्रों से आए एवं विभिन्न लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया। 

इस मौके पर प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा  कुमार  गौरव सहित अन्य संबंधित पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।

- ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा।


Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति