ग्राम समाचार, गोड्डा (झारखंड)। कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड, द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक जिले में गुड गवर्नेस वीक के अन्तर्गत '"प्रशासन गांव की ओर" कैम्पेन का आयोजन किया जाएगा।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि गुड गवर्नेस वीक का मुख्य उद्देश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं मे सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। सप्ताह के दौरान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 व सीपीग्राम पोर्टल पर लंबित परिवेदनाओं का प्रमुखता से निस्तारण करवाए जाने के साथ ही सभी प्रखंड के पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त Campaign में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजना यथा:-मनरेगा, PMJANMAN सर्वे आदि से संबंधित प्राप्त दावा/शिकायत का निराकरण किया जाएगा।
- ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें