Godda News: गोड्डा शिक्षक समुदाय में शोक की लहर
ग्राम समाचार गोड्डा : उत्क्रमित उच्च विद्यालय भलगोड़ा डुमरिया बोआरीजोर की शिक्षिका रीना कुमारी का हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया।परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को रात में सोने के बाद सुबह उठी ही नहीं।फिर इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।रीना कुमारी की नियुक्ति 2015 में हिंदी विषय की शिक्षिका के रूप हुई थी।ये गोड्डा प्रखंड अंतर्गत मोतिया देवीनगर की रहने वाली थी,वर्तमान में देवघर में रह रही थी। इनके असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए झारखंड राज्य माध्यमिक संघ के गोड्डा इकाई के अध्यक्ष शम्स परवेज़ तथा सचिव आशुतोष पांडे ने कहा कि रीना कुमारी के निधन से शिक्षक समुदाय आहत है।उन्होंने कहा कि संघ इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ा है और उनके परिवार को संघ की और से यथासंभव मदद की जाएगी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें